संजयनगर निवासी बुजुर्ग महिला कमल वर्मा ने बताया कि अपनी बेटी के लिए पुरानी स्कूटी खरीदने के लिए वह ऑनलाइन खोज रहीं थी। इस दौरान विनीत कुमार निवासी निठारी जिला गौतमबुद्घनगर का कॉल आया और उसने खुद को आर्मी में बताया। कमला ने बताया कि पैसे की जरूरत और जयपुर में तबादला होने की बात कहकर उसने अपनी स्कूटी बेचने की बात कही। 17000 रुपये में सौदा तय हो गया। इसके बाद आरोपी ने 1050 रुपये पेटीएम से किसी दिनेश कुमार नाम के व्यक्ति के खाते में जमा कराए। इसके बाद 16000 रुपये शरद रंजन नाम के व्यक्ति के खाते में ले लिए। स्कूटी आधा घंटे में पहुंचने की बात आरोपी ने कही। आरोपी ने 14 हजार रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट के नाम पर फिर मांगे जो कमल वर्मा ने नहीं दिए। स्कूटी की बात को आरोपी टाल गया। बाद में उसने अपना नंबर बंद कर लिया। साइबर सेल में महिला ने शिकायत दी है।
ऑनलाइन किया भुगतान नहीं मिली साइकिल की डिलीवरी दुहाई निवासी नितिन वीरभान ने साइबर सेल में शिकायत कर साइकिल खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि जुलाई 2021 में ऑनलाइन साइकिल खरीदने केलिए 2999 रुपये का भुगतान किया था, लेकिन इसके बाद वेबसाइट से साइकिल की डिलीवरी नहीं दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।