लडपुरा गांव स्थित एक बाग में रहने वाले माली की 13 वर्षीय बेटी के साथ पांच लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी अस्पताल मर उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोपी किशोरी के पिता के साथ मारपीट कर रहे थे। इस दौरान वह बीच-बचाव करने पहुंची थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रामू का परिवार भी बाग में ही रहता है। इस बाग के समीप बुलंदशहर के ही रहने वाले एक माली धारा सिंह भी अपने परिवार के साथ रहते है। मारपीट के दौरान बीच-बचाव में आई रामू की 13 वर्षीय बेटी रेखा को भी आरोपियों ने बुरी तरह पीटा। मारपीट में उसे गंभीर चोट आई। बच्ची को उपचार के लिए कासना स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार की देर रात उपचार के दौरान रेखा की मौत हो गयी।
इस मामले में पीड़ित रामू की शिकायत पर पुलिस ने धारा, रवि, गौरव, रानी और एक नाबालिगग के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बाग से एक लोहे का गाटर चोरी हो गया था। बाग के माली रामू ने चोरी का शक पड़ोस में रहने वाले माली धारा के नाबालिग बेटे पर जताया। आरोप है कि माली रामू ने धारा के नाबालिग बेटे को बुलाकर उसे पूछताछ की और उसे डांट दिया। यह बात बच्चे ने अपने पिता धारा को जाकर बताई। जिसके बाद धारा और उसके परिवार के लोग रामू के यहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। रामू की बेटी बीच बचाव में आई तो आरोपियों ने उसे भी पीटा। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने कहा, ‘गाटर चोरी के शक में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। बीच-बचाव में पहुंची किशोरी के साथ भी मारपीट की गई थी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।’