मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव खिंदौड़ा में उधारी मांगने के विरोध में आरोपितों ने युवक पर जानलेवा हमला बोल दिया। बीच-बचाव कराने आए युवक के चचेरे भाईयों को भी बुरी तरह पीटा। आरोप दूसरे समुदाय के युवकों पर लगा है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। गांव खिंदौड़ा के अंकुर के मुताबिक, गांव के ही मौ. ताजू पर उनके कुछ रुपये उधार हैं। कई बार रुपये लौटने के लिए कहा, लेकिन आरोपित ने नहीं लौटाए। अब रविवार शाम को अंकुर ने रुपये के लिए तकादा किया। आरोप है कि इससे ताजू भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। इतना ही नहीं, आरोपित ने अपने साथियों को भी बुला लिया, जो लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। आते ही आरोपितों ने उनपर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। अंकुर की आवाज सुनकर जब चचेरे भाई रवि व रोहित पहुंचे तो आरोपितों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि आरोपितों ने धारदार हथियार ले रखे थे। दो समुदायों के बीच संघर्ष की सूचना पर पुलिस तुरंत गांव में दौड़ी। मामला शांत कराया। पुलिस को आता देख आरोपित भाग निकले। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि अंकुर की शिकायत पर ताजू, भोला, युनूस व अली हसन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। टीम तलाश में जुटी हैं। जल्द सभी की गिरफ्तारी होगी।