मोदीनगर :भोजपुर गांव के मुुकीमपुर में मकान पर कब्ज़ा करने को लेकर बलबा हो गया। कब्जे का विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने दस आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। गांव मुकीमपुर के रमेशपाल ने बताया कि उन्होंने गांव में ही 91 वर्ग गज जमीन खरीदी है। जिसका बैनामा विमलेश से कराया गया है। यहां मकान बना है। जिसपर पड़ोसी आरोपी अपनी जमीन बताता है। आरोप है कि वह रमेशपाल के मकान पर कब्जा करने की फिराक में है। वह शनिवार को उनके मकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। इसका विराेध किया तो आरोपी ने अपने साथियों व परिवार के लोगों को मौके पर बुला लिया, जो लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से लैस होकर पहुंचे। आते ही रमेश को पीटने लगे। शोर सुनकर जब उनका भाई जयप्रकाश, भाभी शीला, भतीजे की पत्नी लता व पड़ोसी वेदपाल बीच-बचाव कराने पहुंचे। आरोप है कि आरोपितों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया। ताबड़तोड़ वार कर सभी को गंभीर घायल कर दिया। मारपीट में रमेश के हाथ व अंगूठे में फ्रेक्चर आया है। साथ ही शीला के सिर में टांके आए हैं। सूचना पर जब पहुंची मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग निकले। पुलिस ने ही घायलों को खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में रमेशपाल ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि मुकीमपुर के बिजेंद्र, बृजेश, सुशील, गगन, सुशीला, अनीता, दीपा, गिरराज, ओमपाल व पिंकी पर केस दर्ज किया गया है। जल्द सभी की गिरफ्तारी होगी।