मोदीनगर
क्रिकेट खेलकर घर लौट रहे युवक पर दबंगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। घटना निवाड़ी रोड स्थित जगतपुरी कालोनी की है। युवक को गंभीर चोट आई हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जगतपुरी कालोनी के वीरू के मुताबिक, वे मंगलवार को दोस्ताें के साथ क्रिकेट खेलने गये थे। वहां से दोपहर को घर लौट रहे थे। इस बीच गली के बाहर कुछ आरोपित खड़े थे। उन्होंने वीरू से गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध किया ताे आरोपित उग्र हो गए और उन्हें पीटने लगे। आराेप है कि धारदार हथियार से वार कर युवक को गंभीर रूप से घायल भी कर दिया। आसपास के लोग जब आने लगे तो आरोपित भाग निकले। पीड़ित के मुताबिक, युवक दूसरे समुदाय से हैं। पीड़ित का चिकित्सक के यहां उपचार कराया है। उन्होंने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
