मोदीनगर
निवाड़ी थाना क्षेत्र के शेरपुर मार्ग पर18 वर्षीय युवक शिव सैनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव खेत में अमरूद के पेड से लटका मिला। स्वजन ने खेत मालिकों पर हत्या कर शव लटकाने पर आरोप लगाया है। कार्रवाई की मांग को लेकर काफी संख्या में लोग रात तक थाने पर डटे रहे। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजकर छानबीन में जुट गई है।
कस्बा निवाड़ी की कुसुम देवी के दो बेटे सचिन सैनी व शिव सैनी हैं। महिला के पति भोपाल की मौत हो चुकी है। छोटा बेटा शिव ( 18) खेती करता है। उन्होंने निवाड़ी के ही कुछ लोगों का ईंख का खेत बटाई पर ले रखा है। बृहस्पतिवार दोपहर को वे खेत पर काम कर रहे थे। इस बीच अचानक खेत में आग लग गई। जान बचाकर शिव वहां से भागे। सूचना जब खेत मालिक को मिली तो वे मौके पर आ गए। किसी तरह आग पर काबू पाया। हादसे में काफी ईंख जल गई। थोड़ी ही देर में शिव के स्वजन भी खेत में पहुंचे। बताया जा रहा है कि खेत में हुए नुकसान के एवज में खेत मालिकों की तरफ से शिव की मां व भाई से 1.20 लाख रुपये मांगे गए। इस बात को लेकर कहासुनी भी हुई। रकम चार दिन में देने पर सहमति बनी। शिव तभी से परेशान था। थोड़ी ही देर बाद शिव का शव पड़ोस के ही खेत में अमरूद के पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर एसीपी मोदीनगर टीम के साथ पहुंचे और छानबीन की। फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई। जरूरत साक्ष्य मौके से एकत्र किए गए। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में निवाड़ी से बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया। शिव के भाई ने थाने में शिकायत दी।
टहनी थी हल्की, नहीं ही सकती आत्महत्या
-शिव के भाई का कहना है कि जिस अमरूद के पेड़ पर शिव का शव मिला। उसकी टहनी बहुत हल्की हैं। ऐसे में इसपर लटककर आत्महत्या संभव नहीं है। खेत मालिकों ने हत्या कर शव को लटकाया है।
- मामले में छानबीन चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी से मौत का सही कारण पता चलेगा। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर।
