मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र में विजयनगर रेलवे फाटक के निकट बुधवार रात युवक का शव मिला। युवक के सिर में गंभीर घाव है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। शुरुआती जांच में ट्रेन की चपेट में आने से मौत की बात सामने आ रही है। निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सारा के संजय त्यागी किसान थे। पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते थे। बुधवार रात करीब आठ बजे घर से मोदीनगर जाने के लिए निकले थे। इस बीच रात करीब दो बजे स्वजन को पुलिस से सूचना मिली कि संजय का शव विजयनगर रेलवे फाटक के निकट मिला है। संजय के सिर में गंभीर घाव है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, संजय रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी बीच मेरठ की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद से घर में कोहराम मचा है। स्वजन का रोरोकर बुरा हाल है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है।