Modinagar डयूटी कहकर घर से निकले युवक का शव मोदीनगर के एक अस्पताल के बाहर पड़ा मिला। परिजनों ने दो युवतियों पर सल्फास खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाकर मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
गांव शाहजहांपुर निवासी विपिन कुमार मोदीनगर की एक निजी कम्पनी में नौकरी करते थे। रविवार को वह डयूटी पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। देर रात तक जब वह वापस नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इसी बीच परिजनों के पास पुलिस का फोन पहुंचा और उन्होने बताया कि विपिन का शव नगर के एक अस्पताल में है। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों को बताया गया कि शव अस्पताल के बाहर पड़ा हुआ था। परिजनों का आरोप है कि पहले युवक को जबरदस्ती सल्फाश खिलाया गया ओर फिर गला दबाकर हत्या कर दी है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी अनिता चैहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ठ हो पाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।