खरखौदा। थाना क्षेत्र के गांव बिजौली में शुक्रवार को नलकूप के पास एक युवक अधजली अवस्था में मिला। खेत स्वामी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हालांकि उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि युवक ने दम तोड़ने से पहले परिजनों से किसी अन्य द्वारा उसे जलाने की बात कही है। गांव बिजौली निवासी योगेंद्र पुत्र स्व. गिरिराज शर्मा कहीं बाहर नौकरी करता था। शुक्रवार सुबह गांव निवासी वीरेंद्र शर्मा नलकूप चलाने पहुंचा तो वहां योगेंद्र जली अवस्था में मिला। उसने ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। लेकिन हालात गंभीर होने के कारण वह नाम नहीं बता सका। उधर घटना की जानकारी मिलते ही सीओ किठौर बृजेश सिंह फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे पोस्टमार्टम के बाद शाम को गांव में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जहां पर योगेंद्र पड़ा मिला, वहां किसी के पैरों के निशान भी नहीं थे। पुलिस आशंका जता रही है कि योगेंद्र को किसी दूसरे स्थान पर जलाने के बाद वहां फेंका गया है। हालांकि ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई। चेहरा और सिर नहीं झुलसा था योगेंद्र का सिर और चेहरा छोड़कर पूरा शरीर झुलसा था। इससे आशंका जताई जा रही है कि पहले उसे कहीं बंधक बनाया गया होगा। हो सकता है उसे लिटाकर आग के हवाले किया गया हो। घटनास्थल को देखने के बाद मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।