मोदीनगर निवाड़ी रोड पर एक बैक्वेट हाल के निकट व्यक्ति का शव मिला। शव करीब एक दिन पुराना बताया गया है। शव पर कोई चोट का निशान नहीं है। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजकर छानबीन में जुट गई है। कुछ लोग निवाड़ी रोड से गुजर रहे थे। इस बीच उन्हें नाले में युवक का हाथ दिखा। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव नाले से निकाला और छानबीन की। शव के पास मिले दस्तावेज से उसकी पहचान असदपुर नांगल गांव के राहुल के रूप में हुई थी। पुलिस ने उसके स्वजन को सूचना देकर मौके पर बुलाया। इसके बाद शव पाेस्टमार्टम को भेजा। एसीपी ने बताया कि नाले में गिरने से ही मौत की बात सामने आ रही है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।