- थाना क्षेत्र में हिंसाली मार्ग पर की घटना, मोदीनगर के सीकरी खुर्द गांव के रहने वाले युगल
मुरादनगर
मोदीनगर के सीकरी खुर्द गांव से तीन पूर्व गायब हुए प्रेमी युगल के शव थाना क्षेत्र में हिसाली मार्ग स्थित रेलवे ट्रैक मिले। दोनों के द्वारा आत्महत्या किए जाने आशंका व्यक्त की जा रही है। मृतक युवक व युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है, जिसे देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।
मोदीनगर थाना क्षेत्र के सीकरी खुर्द गांव में इंद्र कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। इंद्र के तीन पुत्र हैं, जिनमें से मंझला पुत्र सागर 21 बीफार्मा का छात्र है। जानकारी के अनुसार सागर के अपने पड़ोसी की पुत्री विशाखा के साथ प्रेम संबंध थे। इस मुद्दे पर दोनों परिवारों के बीच पूर्व में कई बार विवाद हो चुका है। तीन दिन पूर्व सागर व विशाखा दोनों एक साथ गायब हो गए थे। दोनों के स्वजन ने उन्हें खोजने का प्रयास किया था। सोमवार को मुरादनगर थाना क्षेत्र मे हिसाल मार्ग स्थित फाटक के निकट रेलवे ट्रैक पर एक युवक व युवती की शव मिले। शव ट्रैन की चपेट में आकर क्षतविक्षत हो चुके थे। शव के साथ मिले कागजों के आधार पर उनकी पहचान सागर व विशाखा के तौर पर कर ली गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना के बारे में दोनों के स्वजन को सूचित किया। घटना की सूचना गांव में पहुंचते दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। दोनों परिवारों के लोग एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाने लगे। प्रथमदृष्टा मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस आत्महत्या समेत सभी कोण को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रह है
दोपहर को युवक युवती के शव ट्रैक पर पाए जाने की जानकारी मिली थी। दोनों की पहचान करने के बाद उनके स्वजन को सूचित कर दिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।प्रथमदृष्टा मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। अन्य बिदुंओं पर भी जांच की जा रही है।– सुरेंद्र नाथ तिवारी, डीसीपी ग्रामीण