गाजियाबाद। नगर कोतवाली के कल्लूपुरा में इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाने पर डांस टीचर द्वारा किशोर और उसके तीन साथियों को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। लेकिन एक किशोर वहां नहीं मिला। लापता किशोर के परिजनों ने डांस टीचर के खिलाफ तहरीर दी। कल्लूपुरा निवासी सन्नी डांस टीचर है। मोहल्ले के ही कुछ किशोरों ने सन्नी भाभी के नाम से इंस्टाग्राम पर डांस टीचर का फर्जी अकाउंट बना दिया और उस पर टीचर की फोटो भी लगा दी। आरोप है कि फर्जी अकाउंट का पता लगने पर सन्नी ने बृहस्पतिवार को मोहल्ले के ही किशोर विशाल, उसके दोस्त तुषार, गोपाल व तुषार उर्फ सोनू को अपने घर में बंधक बना लिया और मारपीट की।
आरोप है कि दरवाजा पीटने पर भी डांस टीचर सन्नी ने गेट नहीं खोला तो परिजनों ने पुलिस बुला ली। लेकिन तुषार का पता नहीं चला। डांस टीचर के घर किया हंगामा काफी खोजबीन के बाद भी तुषार का पता न लगने पर उसके परिवार के लोगों ने डांस टीचर के घर हंगामा कर दिया। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। तुषार के परिजनों ने डांस टीचर और उसके परिजनों पर तुषार को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। तुषार के तहेरे भाई संदीप ने डांस टीचर पर बंधक बनाकर मारपीट करने व तुषार को गायब करने का आरोप लगाया है। नगर कोतवाल अमित कुमार का कहना है कि पूछताछ की जा रही है।