मोदीनगर

अपनी मांगों को लेकर दलित समाज के लोगों ने बुधवार को मोदीनगर में रैली निकाली। भारत बंद के आह्वान किया गया। रैली निकालते हुए लोग तहसील पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया। एसडीएम ने उनकी मांग को शासन स्तर तक पहुचाने का भरोसा दिया। उधर, भारत बंद का असर शहर में नहीं दिखा।
कोर्ट के आदेश बुधवार को दलित समाज के लोग बस स्टैंड स्थिति बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर एकत्रित हुए। जहां  डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद दोपहिया वाहनों पर सवार होकर तहसील के लिए रवाना हुए। रास्ते में सुभाषचंद्र बोस को प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तहसील में पहुंचकर वक्ताओं ने अपने विचार रखे।उपजिलाधिकारी काे ज्ञापन देते हुए दलितों, पिछडो, व अल्पसंख्यकों की मांगों को सरकार के समक्ष रखने की मांग की गई।

रैली के दौरान दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गाजियाबाद से मेरठ की ओर यातायात अवरूद्ध रहा। पुलिस यातायात सुचारू कराने में जुटी रही। वहीं भारत बंद का असर बाजारों में नहीं दिखाया दिया। बाजार रोजाना की तरह खुलें। हालांकि रैली निकलते समय दुकानदारों में कुछ समय के लाेग भय का माहौल रहा था। लेकिन पुलिस को साथ में देख उन्होंने राहत की सांस ली।रैली में डालचंद गौतम,  विनोद गौतम, हकेंद्र गौतम, अभिषेक सीकरी, राखी रावण, तरुण जाटव, राजेश जाटव, अनिल कुमार शिशोदिया, अनिल जाटव, रविंद्र जाटव, दिनेश प्रधान, विकास जाटव सहित अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *