मोदीनगर

भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना में शातिर ने युवक के खाते से केवाइसी के नाम पर आठ हजार रुपये निकाल लिये। रकम निकलने के बाद से ही पीड़ित परेशान हैं। उन्होंने थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है। कलछीना गांव का सलीम कामगार है। उनका मोदीनगर के एक बैंक में खाता है। उनके मोबाइल पर बुधवार को अज्ञात नंबर से काल आई थी। काल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताया। कहा उनके खाते की केवाइसी खत्म हो गई है। इसे आनलाइन ही अपडेट कराना होगा। वरना खाता बंद हो जाएगा। इसी तरह अपनी बातों में फंसाकर आरोपित ने उनसे खाते की जानकारी ले ली। जिसके कुछ देर बाद ही खाते से रकम निकलने लगी। तीन किस्तों में उनके खाते से आठ हजार रुपये निकल गए। उन्होंने थाने में शिकायत दी है। इसके साथ ही बैंक के कस्टमर केयर पर भी काल कर आनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *