मोदीनगर :थाना क्षेत्र की गोविंदपुरी निवासी अंकित के खाते से शातिर ने 10 हजार रुपये निकाल लिये। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गोविंदपुरी के अंकित के मुताबिक, उनका एक बैंक में खाता है। उनके मोबाइल पर रविवार को अज्ञात नंबर से काल आई। काल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताया। कहा उनके खाते की केवाईसी खत्म हो गई है। इसे अपडेट कराना होगा। केवाईसी के नाम पर आरोपित ने उनसे खाते की जानकारी ले ली। इसके बाद काल काट दी। आरोप है कि कुछ ही देर में उनके खाते से तीन किस्तों में दस हजार रुपये निकल गए। तभी से आरोपी का मोबाइल बंद है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है।
