मोदीनगर सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी चैत्र नवरात्रि मेले में सोमवार को दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी।
रविवार को नवरात्र के साथ ही मेले का शुभारंभ हो गया। मेले में रविवार की तरह सोमवार को भी श्रद्धालु देवी गीतों पर नाचते गाते भवन पहुंचे और मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की। पांचवें नवरात्र के बाद भारी भीड़ उमड़ती है, जो अष्टमी तक जारी रहती है।मेले में गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, हापुड़ और दिल्ली एनसीआर समेत कई स्थानों से श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि सोमवार को करीब तीस हजार से अधिक श्रद्धालु मेले में पहुंचे।
पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी से बिगड़ रहा माहौल
तहसील प्रशासन और नगर पालिका ने मेले में कई बदलाव कर पारदर्शिता से मेला कराने का खाका तैयार किया है। इस बार नीलामी प्रक्रिया में भी बदलाव किए गए। नियम व शर्तों के साथ वाहन पार्किंग के ठेका छोड़ा गया। मगर, वाहन पार्किंग ठेकेदार लोगों से मनमानी रकम वसूल रहे हैं। पार्किंग पर्ची पर दर अंकित नहीं है और रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं की गई। रविवार और सोमवार को कई वाहन चालकों और पार्किंगकर्मियों में खूब कहासुनी हुई। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आवंटियों पर दुकानें गैर समुदाय के लोगों के देने का आरोप लगाया है।