ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मेजबान टीम ने विराट की अगुवाई वाली टीम इंडिया को शुरुआत के दोनों मुकाबलों में करारी शिकस्त दी और सीरीज को अपने नाम कर लिया। अब दोनों ही टीमों के बीच आखिरी मुकाबला बुधवार को कैनबेरा में खेला जाएगा, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी तो वहीं भारतीय टीम इज्जत बचाने के लिए खेलेगी।

भारतीय टीम इस मैच में कुछ बदलाव कर सकती है। टीम के गेंदबाज लगातार फेल हो रहे हैं, वहीं शमी और बुमराह पर काफी दबाव है, ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को आराम दिया जा सकता है जबकि नवदीप सैनी की जगह शार्दुल ठाकुर को जगह दी जा सकती है। इनके अलावा टी नटराजन और कुलदीप को भी मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो खिलाड़ी डेविड वार्नर और मार्कस स्टोइनिस चोटिल होकर बाहर हो गए हैं, वहीं तेज गेंदबाज पैट कमिंस को तीसरे मुकाबले के लिए पहले ही आराम दिया गया है। ऐसे में मेजबान टीम में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here