भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को सिडनी में खेला जाएगा। रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय टीम बेहद संतुलित और मजबूत नजर आ रही है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी घायल है, खुद कप्तान आरोन फिंच के भी खेलने पर संदेह के बादल छाए हुए हैं। भारतीय टीम पिछली छह टी-20 सीरीज से अजेय है तो आखिरी पांच श्रृंखलाओं में उसे जीत मिली।

शिखर धवन-केएल राहुल के रूप में भारत के पास मजबूत सलामी जोड़ी है। जन्मदिन के अगले दिन बड़ा स्कोर खड़ा कर धवन देशवासियों को रिटर्न गिफ्ट देना चाहेंगे। पहले टी-20 में केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया था, लेकिन रनगति बढ़ाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे थे।

डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में कमजोर नजर आ रही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को डार्सी शॉर्ट ने पहले टी-20 में संभालने का काम किया था। दूसरी छोर पर कप्तान आरोन फिंच भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह भी कूल्हे की चोट से परेशान हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से उनकी मौजूदा हालात पर फिलहाल अपडेट का इंतजार है। अगर वह बाहर होते हैं तो एलेक्स कैरी की मध्यक्रम में जगह बन सकती है।

टीम ऑस्ट्रेलिया

आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, नाथन लियोन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डार्सी शॉर्ट, एडम जंपा।

टीम भारत

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here