–हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
मोदीनगर हापुड़ रोड पर गांव गदाना के निकट एवीएस फार्म हाउस में शादी समारोह के दौरान बाइक सवार आरोपितों ने कार का शीशा तोड़ दिया। इस दौरान हवाई फायर कर दहशत फैलाने का भी आरोप है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। हरियाणा के गुरुग्राम के गांव दौहला के धर्मेंद्र राघव के मुताबिक, वे अपने साथी सुधीर व शिवम के साथ हापुड़ रोड स्थित एवीएस फार्म हाउस में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। रात करीब साढ़े 10 बजे बाइक सवार तीन आरोपित आये और उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। आरोपित लाठी डंडे व सरिए से लैस थे। वे आरोपितों को पकड़ने दौड़े तो उन्होंने तमंचे से हवाई फायर किया। इसके बाद आरोपित हथियार लहराते हुए फरार हो गए। उधर, पुलिस ने फायरिंग व हथियार लहराने की बात से इनकार किया है। एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।