गाजियाबाद। एक दिन पहले खाना परोसने में देरी होने से नाराज युवकों ने राजनगर एक्सटेंशन स्थित अपनी रसोई रेस्तरां में शनिवार रात तोड़फोड़ कर दी। लाठी-डंडों से लैस होकर बाइक और कार से पहुंचे 10-12 युवकों ने करीब 15 मिनट तक उत्पात मचाया।संचालक और स्टाफ को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। रेस्तरां में बैठे 25-30 ग्राहकों के साथ भी गाली गलौज और अभद्रता की। ग्राहकों को भागकर जान बचानी पड़ी। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि अपनी रसोई के संचालक अक्षित त्यागी के मुताबिक रात करीब 10 बजे 10-12 युवक पहुंचे थे। आरोपियों ने रेस्तरां पर लगे सीसीटीवी, लैपटॉप, मुख्य गेट और अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। संचालक और स्टाफ की पिटाई करने के साथ ही परिवार सहित खाना खाने आए ग्राहकों से भी अभद्रता शुरू कर दी।
इस पर रेस्तरां में भगदड़ मच गई। जान बचाने के लिए भाग रहे कई ग्राहक गिरने से चोटिल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गए। जाते समय 1760 रुपये गल्ले से निकालकर ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद है।अक्षित त्यागी की तहरीर पर नंदग्राम पुलिस ने तीन नामजद और छह-सात अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि तीन आरोपियों राजदीप त्यागी निवासी सद्दीक नगर, अंशी त्यागी निवासी डिडौली और मोटी जाट उर्फ मनीश चौधरी निवासी ग्राम शाहजहांपुर मोदीनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।