मोदीनगर भोजपुर पुलिस की निष्क्रियता के चलते फिर से गोवंशी की हत्या कर दी गई। करीब पांच गोवंशी के अवशेष जहांगीरपुर के पास ईख के खेत में मिले हैं। गुस्साए हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने अवशेष सड़क पर रखकर हापुड़ रोड जाम कर दिया। सूचना पर डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी मौके पर पहुंचे। आसपास के थानों से भी पुलिस बल बुलाया गया। करीब तीन घंटे तक हंगामा चला। भोजपुर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जल्द से जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने पर पदाधिकारी शांत हुए। पदाधिकारियों की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है।

भोजपुर में लगातार गोवंशी की हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस रात में गश्त नहीं करती, जिसका फायदा उठाकर आरोपित बेखौफ तरीके से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। ऐसा ही रविवार को भी हुआ। पट्टी रोड पर जहांगीरपुर गांव में ईख के खेत में गोवंशी के अवशेष मिले। कुछ किसान वहां से गुजर रहे थे, उनकी नजर गोवंशी के अवशेषों पर गई तो उन्हाेंने पुलिस को सूचना दी। सूचना हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को मिली तो हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री नीरज कुमार शर्मा, हिंदू जागरण मंच से पंकज कंसल, बजरंग दल से शिवम हिंदू और गोरक्षा दल से सौरभ शासत्री बड़ी संख्या में पदाधिकारियों के मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर गोवंशी के सिर, पैर समेत अन्य अंग थे। गुस्साए पदाधिकारी भोजपुर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद अपने साथ गोवंशी के अवशेषों को लेकर हापुड़ रोड की तरफ चल दिये। पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोकने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन पदाधिकारी आक्रोषित थे। रास्ते में पदाधिकारियों व पुलिस के बीच जमकर नोकझोक व धक्कामुक्की भी हुई। पदाधिकारी पुलिस उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाकर आरोपितों के एनकाउंटर की मांग पर अड़ गए। उन्होंने मछरी कट के सामने सड़क पर गोवंशी के अवशेष रख दिये और सड़क पर बैठकर जाम लग दिया। हंगामे की स्थिति को देखते हुए भोजपुर के अलावा मोदीनगर, निवाड़ी, मुरादनगर व मसूरी से भी पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। पदाधिकारियों को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शांत किया। करीब आधे घंटे तक पदाधिकारी हापुड़ रोड पर धरने पर बैठे रहे। जिसके चलते भयंकर जाम लग गया। वाहनों की कतार भोजपुर को भी पार कर गई। इस मौके पर निशांत त्यागी, अंकित यादव, अभिनव, नितिन अमराला, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।

आरोपियों  को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस आदि की मदद से आरोपितों को तलाशने की कोशिश चल रही है। आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
-सुरेंद्रनाथ तिवारी,डीसीपी ग्रामीण जोन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *