मोदीनगर
भोजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा फरीदनगर के खेत में रविवार रात गोवंशी की हत्या कर दी गई। घटना से गुस्साएं हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जोरदार हंगामा किया। गोवंशी का शव सड़क पर रखकर पिलखुवा-मोदीनगर मार्ग जाम कर दिया। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी, एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश की। हंगामा बढ़ता देख आसपास के थानों से भी बल बुलाया गया। मामले में हिंदू युवा वाहिनी के मधुर नेहरा की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। गांव के ही कुछ आरोपियों पर गोवंशी की हत्या का आरोप लगाया गया है। कस्बा फरीदनगर में रविवार रात कुछ लोग खेतों की तरफ जा रहे थे। वहां खेतों में कुछ आरोपी गोवंशी की हत्या कर रहे थे। गोवंशी की आवाज सुनकर लोग दौड़े तो आरोपी भाग निकले। वहां खून से लथपथ मृत हालत में गोवंशी मिली। गला से खून बह रहा था। आरोपित हत्या करने के बाद मांस को बेचने के इरादे में थे। सूचना हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों को मिली तो बड़ी संख्या में पदाधिकारी रात में ही कस्बे में इकट्ठा हो गए। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। एसीपी मोदीनगर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद डीसीपी ग्रामीण भी पहुंचे। लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन पदाधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर ही लौटने की चेतावनी दी। लोगों ने गोवंशी का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाया। रात में ही पुलिस टीमों ने खेतों में कांबिंग की। लेकिन आरोपियों का पता नहीं चला। करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। अभी 15 दिन पहले ही भोजपुर थाना क्षेत्र में गोवंशी की हत्या हुई थी, जिसमें चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, पुलिस ने सभी आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिये थे। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मधुर नेहरा की शिकायत पर अय्यूब कुरैशी, अज्जू, अनीस समेत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनकी तलाश चल रही है। जल्द गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।