मोदीनगर

कोतवाली क्षेत्र के गांव रोरी में नाली की सफाई करने के दौरान दंपती को मारपीट कर घायल कर दिया गया। गांव निवासी अनिल कुमार ने बताया कि नाली की सफाई करने को लेकर गांव निवासी अंशुल, उसके पिता चतर सिंह, मां सरिता और भरत सिंह ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। बीच-बचाव में आई अनिल की पत्नी भगवान देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। वहीं भोजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा फरीदनगर में घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। कस्बा निवासी तसलीम ने बताया कि उसका पुत्र अबूजर मदरसे आ रहा था। रास्ते में फैजान से कहासुनी हो गई। जिस पर फैजान के पिता नफीस, उमर, सारिफ, रिहान ने घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी गई।
एसीपी मोदीनगर का कहना है कि दोनों मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *