- ईओ पर लगाए गंभीर आरोप, विकास कार्य ठप होने का आरोप
मोदीनगर निवाड़ी कस्बे में जर्जर सड़क, बदहाल तालाब समेत तमाम समस्याओं को लेकर सभासद व भाकियू किसान सभा के पदाधिकारी एसडीएम मोदीनगर से मिले। उन्होंने निवाड़ी ईओ पर गंभीर आरोप लगाए। कहा ईओ शिकायतों पर ध्यान नहीं देते हैं। ना ही उनका काल उठाते हैं। निवाड़ी में समस्याओं का अंबार लगा है। जिससे लोग परेशान आ चुके हैं। ईओ किसी की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। एसडीएम ने उनकी बात सुनी और कार्रवाई का भरोसा दिया। निवाड़ी नगर पंचायत के सभासद व भाकियू किसान सभा के पदाधिकारी बुधवार को मोदीनगर तहसील पहुंचे थे। यहां उन्होंने एसडीएम को बताया कि निवाड़ी ईओ अपने कार्यालय में नहीं आते हैं। उनका निवाड़ी के विकास कार्यों पर भी बिल्कुल ध्यान नहीं है। निवाड़ी में अलाव की व्यवस्था नहीं है। तालाब गंदगी से बुरी तरह अटा हुआ है। जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा बना है। इसके अलावा भी कस्बे में तमाम समस्याएं हैं, जिनपर अधिकारियों का बिल्कुल ध्यान नहीं है। एसडीएम को सभासदों व भाकियू पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया। इस मौके पर सतेंद्र त्यागी, संदीप जीनवाल, मांगू केवट, राजकुमार त्यागी, विक्की त्यागी, जगदीश, कादर खान, सुबोध त्यागी, रत्न त्यागी, आलोक कुमार, सतीश कुमार आदि उपस्थित रहे।
