भारत में कोविड-19 के मामले साढ़े 38 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला। गुरुवार को एक दिन में 83,883 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में 1,043 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 67,376 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 38,53,407 हो गए हैं, जिनमें से 8,15,538 लोगों का उपचार चल रहा है और 29,70,493 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।