मोदीनगर। उ0 प्र0 युवा उघोग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री विकास अग्रवाल के नेतृत्व मे सिखैडा रोड स्थित कार्यालय पर एक विचार गोष्टी एंव अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि एस.ई.(विधुत) सुधांशु गुप्ता विशिष्ट अतिथियो मे अधिशासी अभियंता (विधुत) अमित सक्सैना, नायक तहसीलदार कोमल पंवार आदि मौजूद रहे। अतिथियो ने इण्डस्ट्रीज ग्रीडा में विधुत रोस्टिंग एवं अन्य समाचारो पर विचार किया। साथ ही विकास अग्रवाल द्वारा कोविड योद्धा के रूप मे अमित सक्सैना कोमल पवार डाॅ0 अजय तोमर, डाॅ0 विजय तोमर व मुख्य अतिथि सुधांशु गुप्ता का शोल उढाकर व बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान अरविन्द अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, आशुतोष मितल, दिनेश अरोरा, संजीव यादव, हरेन्द्र कुमार संजय गुप्ता, अनिल कुमार आदि मौजुद रहै।