- प्राशासन करेगा जमीन की अभिलेखीय जांच, उसी आधार पर होगी आगे की कार्रवाई
मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव अबलपुर में मंदिर के निकट भगवान हनुमान की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद हो गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और हंगामा किया। सूचना पर बजरंग दल के पदाधिकारी भी पहुंचे। विवाद बढ़ने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने जमीन की अभिलेखीय जांच कराने के आदेश दिये हैं। उस आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी। गांव अबलपुर में एक प्राचीन मंदिर है। मंदिर के पास ही खाली जमीन है। ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन मंदिर की है। लेकिन कुछ लोग इसपर कब्जा कर रहे हैं। लोग इस जमीन पर भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं। इसके लिए यहां बुधवार काे चबूतरा भी बनवा दिया गया। लेकिन मूर्ति स्थापित करने की अनुमति नहीं दी गई। इससे लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। वे बृहस्पतिवार सुबह ही मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि इस जमीन पर किसी सूरत में कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। यह प्राचीन मंदिर है। आसपास की जमीन भी मंदिर के लिए ही है। ऐसे में यदि इस जमीन पर निर्माण कराया गया तो मंदिर छिप जाएगा। मंदिर तक जाने का रास्ता भी बंद हो जाएगा। इतना ही नहीं, कुछ असामाजिक लोगों ने मंदिर के लिए बनाए जा रहे रास्ते पर भी तोड़फोड़ कर दी है। सूचना पर बजरंग दल के जिला सहसंयोजक मधुर नेहरा भी टीम के साथ पहुंचे। मामला बढ़ता देखा एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों को भी बुलाया गया। काफी देर तक गहमागहमी चलती रही। एसडीएम मोदीनगर डा. पूजा गुप्ता ने बताया कि जमीन की अभिलेखिय जांच कराई जाएगी। उसी के आधार पर आगे की सुनिश्चित होगी। मंदिर निर्माण के लिए भी ग्रामीणों की तरफ से कोई अनुमति नहीं ली गई है। उधर, एसीपी मोदीनगर का कहना है कि मौके पर शांतिव्यवस्था है। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है।