दिल्ली-मेरठ मार्ग पर ड़क किनारे भयंकर जलभराव

मोदीनगर : मोदीनगर में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जलभराव से दुकानें डूबीं जिससे दुकानदारों को नुकसान हुआ। कॉलोनियों और गांवों में भी जलभराव है। फसलों को भी नुकसान हो रहा है जिससे किसान चिंतित हैं। नाले ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहे हैं जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
पिछले करीब 10 दिन से रोजाना वर्षा हो रही है। सुबह से लेकर रात तक वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है। हालत है कि क्षेत्र की अधिकांश कालोनी व गांव में बुरी तरह जलभराव है। गांव में कई रास्तों पर कीचड़ हो गया है। मोदीनगर में गुरुद्वारा रोड कट से लेकर राजचौपले तक सड़क किनारे भयंकर जलभराव है। ऐसी ही स्थिति सीकरी पेट्रोल पंप के पास, सिखेड़ा रोड गेट के पास व हापुड़ रोड पर बनी है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे वर्षा शुरू हुई, जो रात तक होती रही ऐसे में कई वाहन जलभराव में बंद हो गए। जिसके चलते जाम की स्थिति बनी। इतना ही नहीं, लगातार हो रही वर्षा का असर अब फसल पर भी पड़ने लगा है। धान, ईंख व जवार की फसल में जरूरत से ज्यादा पानी भर गया है। ऐसे में जड़ गलन से फसल नष्ट होने का किसानों को खतरा सता रहा है। वर्षा के बाद से ही रजवाहे, माइनर व नाले ओवरफ्लो चल रहे हैं। नालों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *