मोदीनगर विद्युत विभाग द्वारा शुरू की गई एक मुश्त समाधान योजना के तहत पहले दिन रविवार को 9.81 लाख रुपये का उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान किया गया। इसको लेकर विद्युत विभाग की तरफ से गांवों में शिविर लगाए गए थे। साथ ही सभी केंद्रों पर कैश काउंटर भी चालू रहे। विद्युत विभाग के एक्सईएन महेश उपाध्याय ने शिविरों पर निरीक्षण किया। उपभोक्ताओं को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी योजना के बारे में बताने के लिए जागरूक किया। एक्सईएन ने बताया कि योजना का पहला चरण 31 दिसंबर तक चलेगा। इसके बाद दूसरा व तीसरा चरण शुरू होगा। पहले चरण में सरचार्ज पर अधिक छूट दी जाएगी। दूसरे व तीसरे चरण में छूट का प्रतिशत कम होगा।