मुरादनगर

कांस्टेबल द्वारा ड्यूटी के दौरान सरकारी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में नई जानकारी सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में कांस्टेबल पम्मी की नामजद प्रेमिका प्राची, उसकी सहेली गुड्डन और एक पुरुष मित्र अमित पुत्र महीपाल को हिरासत में ले लिया है।

क्या है पूरा मामला
मंगलवार देर शाम नगर पालिका परिषद मुरादनगर कार्यालय में स्थित ईवीएम गोदाम पर ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल पम्मी ने खुद को गोली मारकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के समय पम्मी के साथ कांस्टेबल ध्यान सिंह भी ड्यूटी पर मौजूद था। ध्यान सिंह ने पम्मी द्वारा रिकॉर्ड किए गए गए वीडियो के आधार पर प्राची, अमित और गुड्डन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-118 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।

पम्मी ने यह आरोप लगाए
कांस्टेबल पम्मी मूल रूप से बुलंदशहर जनपद का निवासी था। पम्मी आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में उसने अपनी पूर्व प्रेमिका, उसकी सहेली और एक पुरुष मित्र पर दो साल में छह लाख रुपए वसूलने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पम्मी ने वीडियो में बताया कि उसने इन लोगों को पत्नी के गहने बेचकर भी पैसे दिए थे, लेकिन इनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही थी। पैसे न देने पर ये लोग उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर नौकरी छीनने की धमकी देते थे।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
पम्मी ने अपने वीडियो में बताया कि वह इन धमकियों और मानसिक तनाव से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी साझा किया गया, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया। पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्राची, गुड्डन और अमित को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *