- बिजली विभाग ने चलाया अभियान, एक दिन में वसूला 1.75 लाख राजस्व
मोदीनगर निवाड़ी व सौंदा गांव में बिजली विभाग की तरफ से मंगलवार को बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें 22 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। सात लोगों के घर से बिजली मीटर उतारे गए। इसके अलावा 13 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज कराया गया। एक ही दिन में टीम ने 1.75 लाख रुपये राजस्व वसूला। गांव सौंदा व निवाड़ी से बिजली विभाग को लगातार बिजली चोरी की सूचना मिल रही थी। इसपर एक्सईएन मोदीनगर महेश उपाध्याय ने टीम के साथ मिलकर अभियान चलाया। टीम ने घर-घर जाकर बिजली चोरी पकड़ी। इस दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया। सौंदा गांव में एक कोल्हू भी मिला, जहां नियमों के विपरीत बिजली इस्तेमाल की जा रही थी। आरोपित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है। एक्सईएन मोदीनगर ने बताया कि बिजली चोरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। किसी सूरत में बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं होगी।