मोदीनगर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित 10 कांग्रेसियों के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट होने से गुस्साए कांग्रेसियों ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकार तानाशाही कर रही है। वाराणसी में कांग्रेस अध्यक्ष समेत 10 पर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कर दिया। यह केवल तानाशाही है। कांग्रेस पदाधिकारी इसका विरोध करते हैं। यदि जल्द इस मुकदमे को खत्म नहीं किया गया तो आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर बृजेश सैन, सुनील शर्मा, चांदवीर चौधरी, विशाल, आकाश, देवेश, ताहिर आदि उपस्थित रहे।
