उत्तर प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी देवरिया में देश में कमरतोड़ महगाई एवं डीजल, पेट्रोल डीजल गैस के दामों में बेतहाशा बढोत्तरी के खिलाफ शहर के भीखंमपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सदस्य नागेंद्र शुक्ल के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम एलायू के माध्यम से ज्ञापन सौंपते कांग्रेस नेता नागेंद्र शुक्ल ने कहा कि भाजपा सरकार पेट्रोल डीजल गैस में बेतहाशा बढोत्तरी कर देश की जनता पर जुल्म कर रही है जनता महगाई से बेहाल है, कोरोना महामारी में देश की जनता बेरोजगार हो गयी है और उपर महगाई चरम पर पहुँच गया है  पूर्व शहर अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार में लुट हत्या डकैती चरम पर है और सरकार अपराधीयों को संरक्षण दे रही है सरकार महगाई को रोकने में फेल हो रही है जनता इसका जवाब आगामी चुनाव में भाजपा को देगी वरिष्ठ नेता जनार्दन कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा आय दिन पेट्रोल डीजल गैस के दामों में बढोत्तरी कर देश के नागरिकों को कमजोर करना चाहती लेकिन जनता ने भी ठान लिया है आने वाले आगामी चुनाव में भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेकना है यहाँ मुकुंद भास्कर मणी, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विवेक मिश्रा, एन एस यू आई के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष प्रताप शुक्ल, धनंजय पांडे, विजय शंकर मिश्र, नीरज मिश्र ,अभय शुक्ल, विशाल मिश्र दीपक पटवा रोहित यादव आदि लोगों ने पेट्रोल पंप पर जनता से हस्ताक्षर कर विरोध किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *