Modinagar सतीश पार्क निवासी एवं समाज सेवी वेद प्रकाश शर्मा के निधन पर शुक्रवार को हापुड़ रोड़ स्थित एक सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें परिजनों के साथ नगर के गणमान्य लोगों ने भाग लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर पुत्र संजीव वत्स व परिवार के अन्य लोगों ने संस्मरण व्यक्त करते हुए कहा कि स्वः वेद प्रकाश शर्मा मृदुभाषी होने के साथ अपने कार्य के प्रति जीवन भर समर्पित रहे। वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में परिजनों में पत्नी कांता शर्मा, पुुत्र संजीव वत्स, दिविज वत्स, सैंसरपाल व राज शर्मा के अलावा पूर्व चेयरमैन रामआसरे शर्मा, ज्योतिषाचार्य उमेश गर्ग, सुशील जैन, एके गोयल, आरके गोयल, अजित कपूर, केडी शर्मा, सतीश त्यागी, ललित माहेश्वरी, राजेंद्र शर्मा, वकील चंद गुप्ता, डीके अवस्थी, अनिल वशिष्ठ, राकेश शर्मा व ओमप्रकाश शर्मा आदि शामिल रहें।
इस मौके पर पुत्र संजीव वत्स व परिवार के अन्य लोगों ने संस्मरण व्यक्त करते हुए कहा कि स्वः वेद प्रकाश शर्मा मृदुभाषी होने के साथ अपने कार्य के प्रति जीवन भर समर्पित रहे। वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में परिजनों में पत्नी कांता शर्मा, पुुत्र संजीव वत्स, दिविज वत्स, सैंसरपाल व राज शर्मा के अलावा पूर्व चेयरमैन रामआसरे शर्मा, ज्योतिषाचार्य उमेश गर्ग, सुशील जैन, एके गोयल, आरके गोयल, अजित कपूर, केडी शर्मा, सतीश त्यागी, ललित माहेश्वरी, राजेंद्र शर्मा, वकील चंद गुप्ता, डीके अवस्थी, अनिल वशिष्ठ, राकेश शर्मा व ओमप्रकाश शर्मा आदि शामिल रहें।