Modinagar । विधानसभा चुनाव से पहले सभी मतदान बूथों को दुरुस्त बनाया जाएगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी मतदान के लिए प्रत्येक स्कूलों में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराएंगे। तैयारियों को पूरा करने के बाद शासन को भी इससे अवगत कराया जाएगा।
शासन की ओर से दिए निर्देश में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव की तैयारी में कहीं कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। प्रशासन की ओर से तैयारियों को अमली जामा पहनाया जा रहा है। जिससे मतदान प्रभावित होने की संभावना रहती है। राजनैतिक पार्टियां जहां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं। इसी बीच शासन से बीएसए व खण्ड शिक्षा अधिकारी भोजपुर को भी निर्देशित किया गया है कि परिषदीय विद्यालयों में मतदान से पहले सभी कमियों को दूर कराएं। शासन से निर्देश हुआ है कि जो भी विद्यालय मतदान के लिए बूथ बनाए जाते हैं, वहां विद्युत कनेक्शन, शुद्ध पेयजल, शौचालय, बाउंड्रीवाल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि निर्वाचन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। निर्वाचन सुचारू रूप से कराया जा सके। यदि विद्यालय जहां मतदान केंद्र बनाया जाएगा उपयुक्त सुविधा की कमी है तो उसे जिलाधिकारी से संपर्क स्थापित कर उसका तत्काल निवारण किया जाएगा। इसके लिए आलाधिकारियों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी भोजपुर को भी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी भोजपुर ने कहा कि वैसे तो हमारे प्रत्येक विद्यालयों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है। फिर भी किसी तरह की समस्या होगी तो उसका समय रहते समाधान करा लिया जाएगा।