भारत के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। इससे पहले मंगलवार को वीर दास ने कहा था कि उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था। दास फिलहाल अमेरिका में हैं। दास के खिलाफ उनके वायरल वीडियो के संबंध में दिल्ली के तिलक मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
इससे पहले दास ने कहा, ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ (मैं दो तरह के भारत से आता हूं) वीडियो में उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था। दास फिलहाल अमेरिका में हैं और उन्होंने सोमवार को यूट्यूब पर ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ शीर्षक से एक वीडियो अपलोड किया था। यह वीडियो वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनकी हालिया प्रस्तुति का हिस्सा था।
छह मिनट के वीडियो में दास ने देश के कथित दोहरे चरित्र के बारे में बात की और कोविड-19 महामारी, दुष्कर्म की घटनाओं और हास्य कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई से लेकर किसान प्रदर्शन जैसे मुद्दों का जिक्र किया।