मोदीनगर नगर की एक कॉलोनी से कॉलेज गई बीए की छात्रा लापता हो गई। मां ने अनहोनी की आशंका जताते हुए घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। एक कॉलोनी निवासी महिला ने बातया कि उनकी 21 वर्षीय पुत्री नगर के एक कॉलेज में बीए की छात्रा है। बुधवार को छात्रा कॉलेज जाने की बात कहकर घर से गई थी, मगर लौटी नहीं। परिजनों ने छात्रा को काफी तलाशा लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।