मोदीनगर पतला स्थित जनता डिग्री कालेज में सोमवार को प्रबंध समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें चार मुद्दों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। समिति के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखें। इस दौरान कालेज में दो कमरे व बरामदा बनवाने के लिए फंड की व्यवस्था पर विचार हुआ। बिल्डिंग निर्माण समिति और क्रय-विक्रय समिति बनाने पर चर्चा हुई। साथ ही चयन समिति में प्रबंध समिति के एक सदस्य को नामित करने पर विचार किया गया। करीब दो घंटे तक बैठक चली। बैठक में प्राचार्य अतुल गोयल, प्रबंधक राजेंद्र चिकारा, संरक्षक रालोद सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिड्डी, संस्थापक चौ. तेजपाल सिंह, पूर्व प्रबंधक योगेंद्र चौधरी, कृष्णपाल पाल चिकारा, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।