मोदीनगर। निवाड़ी थाना क्षेत्र के सिखैड़ा मार्ग औद्योगिक ‘क्षेत्र स्थित कबाड़ के गोदाम पर खड़े कैंटर की सीएनजी लीक होने से बृहस्पतिवार रात भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। आग की ऊंची ऊंची लपटों से अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने छह गाड़ियों की मदद से करीब तीन घंटे में आग को बुझाया। आग से कैंटर भी जल गया। मुरादनगर निवासी गुलजार स्क्रैप का कारोबार करते है। उनका सिखैड़ा मार्ग औद्योगिक क्षेत्र स्थित कबाड़ का गोदाम है। गोदाम में गत्ता और पॉलीथीन का ढेर लगा हुआ था। दमकलकर्मियों के अनुसार बृहस्पतिवार रात करीब दस बजे गोदाम पर एक कैंटर गाड़ी खड़ी हई थी। कैंटर के सीएनजी सिलेंडर में अचानक चिंगारी निकली। चिंगारी से कैंटर और वहां पड़े कबाड़ में आग लग गई। कैंटर और कबाड़ धू-धू कर जलने लगा। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग के कारण आसपास की फैक्टरियों के कर्मचारी बाहर निकल आए। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, मगर कामयाब नहीं हुए। सूचना के बाद मोदीनगर फायर स्टेशन से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझानें का प्रयास किया मगर आग बढ़ती गई। इसके बाद कोतवाली और वैशाली से दमकल की तीन और गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया। लगभग, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया। एफएसओ अमित चौधरी ने बताया कि कबाड़ गोदाम पर खड़ी कैंटर गाड़ी की सीएनजी लीक होने की बात सामने आ रही है। आशंका है कि कैंटर की सीएनजी से निकली चिंगारी से कबाड़ में आग लगी। आग से कबाड़ और कैंटर गाड़ी भी जल गई। गोदाम पर अग्निश्मन यंत्र नहीं थे। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।