प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 96वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। पीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 17 मार्च को दोपहर 12 बजे लाल बहादुर नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) के 96वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।’
इस दौरान पीएम मोदी नए खेल परिसर का उद्घाटन करेंगे और पुनर्निर्मित हैप्पी वैली कॉम्प्लेक्स देश को समर्पित करेंगे। लाल बहादुर नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन का 96वां बेसिक कोर्स मिशन कर्मयोगी पर आधारित है और पहली बार इसे जनरल बेसिक कोर्स में शामिल किया है। नेशनल सिविल सर्विस कैपेसिटी कार्यक्रम को मिशन कर्मयोगी के नाम से जाना जाता है। इसके जरिए शासन में सुधार करना है। इस कोर्स में 488 पार्टिसिपेंट ने हिस्सा लिया है।