भोजपुर :भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना में सोमवार रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने अपनी तरफ से नौ आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। गांव कलछीना में शमशाद व अय्यूब का मकान आसपास में रहते है। दोनों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर दोनों पक्ष सोमवार रात आमने-सामने आ गए। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया। ताबड़तोड़ वार कर दो युवक घायल कर दिये। अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। एसीपी ने बताया कि कलछीना चौकी प्रभारी विकास सैनी की तहरीर पर कलछीना के शमशाद, हसन, आजाद, दिलशाद, अय्यूब, कुर्बान, रहीश, अल्लानूर व एक अज्ञात पर केस दर्ज किया है।
