मोदीनगर गुरुनानकपुरा कालोनी स्थित लक्ष्य पाठशाला में 12 दिवसीय संस्कृत शिक्षण शिविर की शुरूआत हुई है। जिसमें बच्चों को संस्कृत भाषा के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। शिविर 18 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगा। शनिवार को बड़ी संख्या में बच्चों ने शिविर में हिस्सा लिया। उन्हें संस्कृत की जानकारी दी गई। संचालन गीता वशिष्ठ के द्वारा किया गया। शिविर में सरल संस्कृत भाषा शिक्षण कक्षा का संचालन हो रहा है। प्रधानाध्यापक नीलू राय ने बताया कि बच्चों को शिक्षित कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य पाठशाला का प्रयास है।