Modinagar डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में चाइल्ड लाइन मोदीनगर द्वारा बच्चों की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के बारे में तथा टोल फ्री नंबर 1098 की सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
चाइल्ड लाइन के केंद्र समन्वयक भोतेंद्र कुमार ने बताया चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा 0 से 18 वर्ष के बच्चों, जिसमें बाल श्रमिक, बाल विवाह, भिक्षावृत्ति, गुमशुदा बच्चें, घर से भागे बच्चों की मदद की जाती है। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा हेतु चाइल्ड लेबर एक्ट, चाइल्ड मैरिज एक्ट, पोक्सो एक्ट व कोविड-19 महामारी से बच्चों की सुरक्षा व देखभाल के लिए सभी मुद्दों पर बच्चों को जानकारी दी गई। इस दौरान सैंकड़ों बच्चें तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रिंसिपल सतीश चंद्र अग्रवाल, एनसीसी हेड प्रवीण कुमार जेनर, चाइल्ड लाइन मोदीनगर की टीम सदस्य कपिल पांचाल, स्वाति पांडे, वसुधा व सचिन धामा का सहयोग रहा।
