मोदीनगर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ का वीडियो एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर आरोपित ने मंगलवार को प्रसारित कर दिया। वीडियो महताब आरके अकाउंट से वायरल हुआ। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने भोजपुर थाने में प्रदर्शन किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित को दबोच लिया। उसका मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। एक वीडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ दिख रहे हैं। वीडियो को एआई की मदद से एडिट किया गया है। उनको लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की गई है। वीडियो करीब आठ सेकेंड का है। उसपर समुदाय विशेष की टिप्पणी भी है। वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठन के पदाधिकारियाें तक पहुंचा तो वे आक्रोशित हो गए। उन्होंने इस तरह मुख्यमंत्री की वीडियो वायरल करने की घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने थाने पहुंचकर आरोपित की डिटेल्स पुलिस को दी। बजरंग दल के जिला सहसंयोजक मधुर नेहरा की तरफ से थाने में शिकायत दी गई। पुलिस अधिकारियों ने तत्काल टीम गठित कर आरोपित की तलाश शुरू कर की। छानबीन में सामने आया कि वीडियो को पोस्ट कलछीना के महताब ने किया है। आरोपित ने वीडियो को एडिट किया है। पुलिस ने तत्काल आरोपित को पकड़ लिया। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपित कलछीना गांव का महताब है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *