मोदीनगर भाेजपुर थाना क्षेत्र के गांव तलहैटा व पलौता में चार बीघा जमीन दिलाने के नाम पर 14 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। रकम कई किस्तों में दी गई। अब आरोपित बैनामा कराने से इनकार कर रहे हैं। पीड़ित ने रुपये लौटाने के लिए कहा तो आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। मामला दर्ज कर भोजपुर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। गांव पलौता के महेश कुमार किसान हैं। उनके मुताबिक, उन्हें 2018 में जमीन खरीदनी थी। इस बीच उनके संपर्क में एक व्यक्ति आया। उसने उन्हें पलौता व तलहैटा में चार बीघा जमीन दिखाई। कहा यह जमीन सस्ते दाम में मिल जाएगी। महेश को लोकेशन अच्छी लगी और उन्होंने जमीन खरीदने पर सहमति दी। उनके बीच दस लाख प्रति बीघा के हिसाब से जमीन का सौदा हो गया। रकम मिलने के कुछ ही दिन बाद बैनामा कराने पर सहमति बनी। झांसे में आकर महेश ने अलग-अलग किस्तों में आरोपित को 14 लाख रुपये दे दिये। लेकिन अब तक बैनामा नहीं किया गया है। कई बार महेश बैनामे के लिए कह चुके हैं। लेकिन आरोपित उन्हें लगातार टरका रहे हैं। परेशान आकर कुछ दिन पहले महेश ने अपने रुपये लौटाने के लिए कहा। इसपर आरोपित ने उन्हें परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी। तभी से वह दहशत में है। उन्होंने भोजपुर थाने में शिकायत दी। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। परेशान आकर उन्होंने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई। उनके आदेश पर अब भोजपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपित की गिरफ्तारी होगी।