मोदीनगर
सारा मार्ग निवासी कारोबारी से परिचित ने नामचीन कंपनी की सिगरेट की एजेंसी दिलाने के नाम पर 60 हजार रूपये ठग लिए। कारोबारी ने थाने में घटना की तहरीर दी है।
रामाकांत अपने पुत्र के साथ कपड़ों का कारोबार करते है। रामाकांत ने बताया कि उनका परिचित नामचीन कंपनी सिगरेट कंपनी में जॉब करता है। परिचित ने रामाकांत के सामने उक्त कंपनी की एजेंसी दिलाने का प्रस्ताव रखा। रामाकांत एजेंसी के लिए तैयार हो गए। आरोप है कि इसके बाद परिचित ने दस्तावेज औपचारिकता पूरी करने के नाम पर 60 हजार रूपये ले लिए। काफी समय बाद भी जब रामाकांत को एजेंसी नहीं मिली तो उन्होने परिचित से अपनी रकम वापस मांगी। रकम वापस मांगने पर आरोपी आग बबूला हो गया और रामाकांत को गाली गालौंज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
एसीपी ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।