Loni बेहटा हाजीपुर कॉलोनी स्थित गोदाम में पशु कटान के आरोप में मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए नाबालिग समेत सात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस ने मामले में पुलिस पर हमला करने समेत 9 मुकदमे दर्ज किए थे। सभी में पुलिस ने सबूत एकत्रित कर कोर्ट में चार्जशीट भेजी है। वहीं, मुठभेड़ करने वाले एसएचओ पर बैठाई गई जांच अभी चल रही है।
11 नवंबर को बेहटा हाजीपुर कॉलोनी स्थित सलीम पहलवान के गोदाम में ड्रम धुलाई की आड़ में हो रही पशु कटान पर लोनी बार्डर थाना पुलिस ने छापा मारा था। पुलिस ने नाबालिग समेत सात आरोपियों मुस्तकीम निवासी इकराम नगर, सलमान निवासी लक्ष्मी गार्डन, मोनू निवासी नाईपुरा, इंतजार निवासी अशोक विहार, नाजिम निवासी प्रेमनगर को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों के पैर में एक ही स्थान पर गोली लगने के बाद मुठभेड़ और एसएचओ चर्चा में आए थे। लोनी बार्डर थाना एसएचओ सचिन कुमार ने बताया कि सभी सातों आरोपियों के पास से तमंचे बरामद हुए थे। तमंचे रखना, पशु कटान और पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में 9 मुकदमे दर्ज हुए थे। पुलिस ने इन मामलों में सबूत एकत्रित कर मामले में 13 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है। वहीं, मामले में फरार चल रहे भूरा और दानिश ने कुछ दिनों पहले कोर्ट से बेल करा ली थी।
एसएचओ आए थे चर्चा में
तत्कालीन एसएचओ राजेंद्र त्यागी और उनकी टीम द्वारा मुठभेड़ में सभी आरोपियों के पैर में गोली लगने के बाद वह चर्चा में आए थे। इसके बाद अधिकारियों ने एसएचओ को लोनी बार्डर थाने से हटाकर किसी अन्य थाने में भेज दिया था। एसएचओ छुट्टी पर चले गए थे। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ भी अपने बयान दिए थे। एसएचओ पर जीडी तस्करा लीक करने का आरोप लगा था। मामले में लोनी सीओ को जांच सौंपी गई थी। लोनी सीओ मामले में अभी जांच कर रहे हैं।