मोदीनगर
मोदीनगर : नगर के सीकरी स्थित महामाया देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने आई महिला की रविवार सुबह बदमाशों ने चेन चोरी कर ली। चोरी की जानकारी पर महिला ने शोर मचाया लेकिन बदमाश नहीं मिले। पीड़िता ने थाने में शिकायत दी है। केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
सीकरी खुर्द गांव की स्वाती अपने पति रोहित के साथ रविवार सुबह महामाया देवी मंदिर में गई थी। यहां वे प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की कतार में लग गई। इस बीच किसी बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन चोरी कर ली। प्रसाद चढ़ाकर जब वे भीड़ से निकली तो चेन गायब देख उन्होंने पति को बताया। खूब शोर मचाया। पीड़िता ने तुरंत थाने में शिकायत दी। एसीपी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द गिरफ्तारी होगी। बतादे कि सीकरी महामाया मंदिर मे भीड़ के दोरान बदमाशों का गिरोह भी सक्रिय रहता है इस गिरोह मे महिला भी शामिल रहती है