मोदीनगर :कोतवाली क्षेत्र की सीकरी खुर्द में संजीवनी एस्टेट में बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर नकदी व गहने चोरी कर लिये। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। संजीवनी एस्टेट के अजय कुमार के मुताबिक, वे किसी काम से घर से बाहर गए थे। गेट का ताला लगाया हुआ था। इस बीच कुछ बदमाश गेट का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए और सामान चोरी कर लिया। सेफ से नकदी व जेवर भी ले गए। शाम को जब वे घर पहुंचे तो चोरी का पता चला। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। एसीपी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।