Modinagar चोरों ने एक मकान की ग्रिल तोड़कर सेफ में रखी नकदी व लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। वारदात के समय पूरा परिवार रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने हापुड गया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड रोड़ स्थित शास्त्री नगर कॉलोनी में अशोक कुमार अपने परिवार सहित रहते है। वह परिजनों सहित हापुड के गांव गोहरा एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। घर पर उनके पिता जयवीर सिंह ही मौजूद थे। शाम के समय जब वह वापस आए तो और मकान के ऊपर वाले हिस्से में गए तो यह देखकर हक्के बक्के रह गए कि सेफ का सारा सामान गायब था और कमरे का सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। अशोक कुमार ने बताया कि दोपहर के समय चोर दीवार के सहारे मकान के अंदर आए और ग्रिल काटकर ऊपर के हिस्से में सेफ में रखी नकदी व लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।